Sunday, 7 September 2014

पितृपक्ष -2014(श्राद्ध पक्ष)

पितृपक्ष -2014(श्राद्ध पक्ष)





श्राद्ध पक्ष -अश्विन कृष्ण पक्ष से पितृ पक्ष प्रारम्भ होता है। श्राद्ध भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से ही प्रारम्भ होजाते है। जिस तिथि में अपने सगे सम्बन्धी का देहान्त हुआ हो उसका श्राद्ध इस पक्ष (अश्विन कृ. ) की उसी तिथि को किया जाता है। पूर्णिमा का श्राद्ध भाद्रपद शु. पूर्णिमा को किया जाता है।श्राद्ध में अपराह्न व्यापिनी तिथि ग्राह्य होती है। इस वर्ष श्राद्ध की तिथियाँ इस प्रकार है - पूर्णिमा का श्राद्ध -8 सितम्बर ,सोमवार, प्रतिपदा का श्राद्ध -9 सितम्बर ,मंगलवार , द्वितीया का श्राद्ध -10 सितम्बर ,बुधवार , तृतीया का श्राद्ध -11 सितम्बर ,गुरुवार , चतुर्थी का श्राद्ध -12 सितम्बर ,शुक्र वार ,पंचमी का श्राद्ध -13 सितम्बर ,शनिवार। ,षष्ठी (छठ )का श्राद्ध 14 सितम्बर रविवार। ,सप्तमी का श्राद्ध -15 सितम्बर ,सोमवार। अष्टमी का श्राद्ध -16 सितम्बर मंगलवार। नवमी का श्राद्ध ,सौभाग्यवती श्राद्ध 17 सितम्बर। दशमी का श्राद्ध -18 सितम्बर ,गुरुवार। एकादशी का श्राद्ध -19 सितम्बर ,शुक्रवार। द्वादशी का श्राद्ध -20 सितम्बर ,शनिवार। त्रयोदशी का श्राद्ध -21 सितम्बर रविवार। अकाल मृत्यु वालों का श्राद्ध -22 सितम्बर,सोमवार चतुर्दशी ,अमावस एवं अज्ञात तिथि वालों का श्राद्ध -23 सितम्बर मंगलवार। नाना-नानी का श्राद्ध -24 सितम्बर, बुधवार।  

No comments:

Post a Comment