Monday, 20 October 2014

(13) माँ विश्वेश्वरी गोदावरी तिर शक्तिपीठ - राजमुंदरी

(13)  माँ विश्वेश्वरी गोदावरी तिर शक्तिपीठ - राजमुंदरी




गोदावरी तिर के रूप में प्रसिद्ध मंदिर जहां  मां सती के बाएं गाल गिरा और इस धार्मिक स्.थल पर पूजा की मूर्तियां विश्वेश्वरी या राकिनी या विश्व मातुका कहा जाता है । यह स्थान राजमुंदरी, आंध्रप्रदेश में गोदावरी नदी के तट पर कोटीलिंगेश्वर मंदिर में स्थित है । यह जगह शांति और सौंदर्य  के लिए सुरम्य दृश्य देता है । 



गोदावरी तिर शक्ति पीठ के गोदावरी नदी में श्री चैतन्य महाप्रभु और बालादेव प्रसिद्ध संतों ने स्नान किया । गोदावरी तिर मंदिर में साल में दो बार भक्ति समागम होते हैं एक नवरात्रि मार्च या अप्रैल में और अन्य सितम्बर या अक्टूबर के महीने में ।  नवरात्रि पूर्ण ऊर्जा, विश्वास, समर्पण और भक्ति के साथ मनाया जाता है । नवरा़ि़त्र में लोग उपवास रखते हैं और जमीन ने उगाया कोई भी अनाज फल नहीं खाते हैं ।

No comments:

Post a Comment