Thursday, 16 October 2014

(6) भवानीपुर शक्तिपीठ

(६) भवानीपुर शक्तिपीठ




भवानीपुर शक्तिपीठ देवी माँ  भवानी की पूजा की जाती है जो कि शक्ति देवी अर्पणा कहा जाता है और भैरव वामन हैं । इस स्थान पर माता सती के आभूषण ‘‘ पायल ’’ यहां गिरी थी । भवानीपुर बोगरा जिले के शेरपुर, राजशाही डिवीजन, बांग्लादेश   से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित काराटोयाटाट चारों ओर एक पवित्र स्थल  है । 


यहां पर बाएं सीने, दाहिनी आंख, या बिस्तर की पसलियों , पायल आदि गिरे थे । पूजा, अनुष्ठान और त्यौहार - मंदिर में यहां शाम को प्रावती और बाल्या भोग पूजा और दोपहर में अन्ना भाग और आरती और भोग । भक्त देवी माँ ‘‘तारा’’ (मां भवानी) हर दिन के लिए भोग प्रदान करते हैं और बाद में प्रसाद ले जा सकते हैं । 



त्यौहार जैसे माघ/फागुन के बंगाली महीने में माघी पूर्णिमा, चैत्र /बैसाख के महीने में रामनवमी, शरद ऋतु में दुर्गोत्सव, दीपानिनता श्यामा पूजा, अग्रहोयोन के महीने में नाबन्ना । करोटा शक्ति पीठ त्वचा संबंधी रोगों के लिए चिकित्सा शक्तियां हैं ।



No comments:

Post a Comment