Friday, 17 October 2014

(8) चिनमस्तीका शक्तिपीठ - झारखंड

(8) चिनमस्तीका  शक्तिपीठ -  झारखंड



चिनमस्तीका शक्तिपीठ रांची एवं रामगढ़ में स्थित है । देवी के प्राचीन मंदिर का नष्ट कर दिया गया था अब नए मंदिर में जो मूल मूर्ति रख कर निर्माण किया गया है । चिनमस्तिका मंदिर दामोदर और बाहीरवी नदी के संगम पर स्थित है । 



  दामोदर शिव के रूप में माना जाता है और भैरवी शक्ति के रूप में माना जाता है । दो नदियों के संगम पर, यह नदी भेदा है और जगह राजरप्पा के रूप में जानी जाती है । राजरप्पा भी प्रसिद्ध तांत्रिक पीठ में से एक है । इस जगह देवी चिनमस्तीका के सिर का सिर काट दिया है । 


रक्त दो मागविद्या द्वारा इक्टठा किया जा रहा है । कामदेव और रति देवी के चरणों में लेटी हुई हैं । अनुष्ठान की एक प्रक्रिया के रूप में  लोगों को भी देवी के लिए बलि देने के रूप में बकरे का बलिदान देना होता है जिसमें सिर पुजारी द्वारा दूर ले जाया जाता है और शरीर देवी को बलि के रूप में पेश किया जाता है ।





No comments:

Post a Comment