(12) गंडकी शक्तिपीठ
गंडकी शक्ति पीठ गंडकी नदी नेपाल जो
सबसे पवित्र नदी के तट पर बना है । अदृवतीय इस शक्तिपीठ, नदी में पाया गया कि
शालीग्राम पत्थरों की उपस्थित है । इस नदी में डुबकी लेने से सभी पापों का नाश
होता है । यहां पर सती का सही गाल गिर गया था ।
यहां मां सती की मूर्ति ‘‘ गंडकी
’’ के रूप में और भगवान शिव भगवान चक्रपानी के रूप में पूजे जाते हैं । गंडकी
मंदिर के समारोह नवरात्रि मार्च/अप्रैल और सितम्बर/अक्टूबर में मनाये जाते हैं ।
नवरात्रि पूर्ण ऊर्जा, विश्वास, समर्पण और भक्ति भाव से मनायी जाती है । शिवरात्रि
भी धूमधाम से एवं बहुत उत्साह से मनाते हैं ।
No comments:
Post a Comment