(१६) हिंगलाज शक्तिपीठ - पाकिस्तान में
हिन्दू तीर्थ
हिंगलाज शक्तिपीठ एक महत्वपूर्ण
हिन्दू तीर्थस्थान बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में स्थापित है
। भगवान शिव
के तांडव के
बाद सति को
ले जाते समय
सति का सिर
(हिंगगुला) यहां पर
गिर गया था
। हिंगलाज
माता की गुफा
मंदिर एक संकीर्ण
में स्थित है,
बलूचिस्तान की लायरी
तहसील जो कंरची
से 250 कि.मी.
है ।
एक
छोटा सा निराकार
पत्थर हिंगलाज माता
के रूप मंे
पूजा जाता है
। स्थानीय मुसलमान
भी श्रद्धा के
साथ हिंगलाज को
नानी मंदिर के
रूप में मानते
हैं तथा उन्हें
बीबी नानी कहा
जाता है ।
तीर्थयात्रा को ‘नानी
की हज ’ के
रूप में मनाया
जाता है ।
No comments:
Post a Comment