Tuesday 28 October 2014

(17) श्री त्रिपुरमालिनी शक्तिपीठ

(17) श्री  त्रिपुरमालिनी  शक्तिपीठ





 श्री  त्रिपुरमालिनी  शक्तिपीठ पंजाब के जालंधर शहर जो की एक खूबसूरत एवं अपने वस्त्र उत्पादों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है । मां सती का मदिंर का निर्माण बहुत खूबसूरती के साथ किया गया है सामने सरोवर एवं एक विशाल आंगन है जो काले व सफेद संगमरमर से बना है तथा इस मंदिर का सुनहरा गुंबद बहुत प्रभावशाली है । 



कहते हैं कि यहां मां सती के बांए स्तन, गिर गया, कहा जाता है कि फिर बांए स्तन की गिरावट के स्थान पर इस मदिंर का निर्माण किया गया था । यहां मां सती की मूर्ति त्रिमालिनी के रूप में और भगवान शिव भीशन के रूप में पूजे जाते हैं । भगवान शिव का यह मदिंर ललीतेश्वर महादेव मंदिर कहा जाता है । 




त्यौहारों में दुर्गा पूजा काफी प्रसिद्ध है । नवरात्रि जो मार्च या अप्रैल में और दूसरी सितम्बर या अक्टूबर में आती है लोग उपवास रखते हैं एवं इन नौ दिनों में मिटटी से प्राप्त अनाज नहीं ग्रहण करते हैं । साथ ही लोग हर दिन फल, दूध, घर का बना प्रसाद, मिठाई देवी को भेंट कर प्रसाद ग्रहण करते हैं । 





No comments:

Post a Comment