Tuesday 14 October 2014

(३ ) अवंती या भैरव पर्वत शक्तिपीठ

(३ ) अवंती या भैरव पर्वत शक्तिपीठ





अवंती या भैरव पर्वत शक्तिपीठ मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्थित है यहां पर सती के ऊपरी होंठ गिर गये थे कहा जाता है कि फिर होंठ पतन के स्थान पर एक मंदिर का निर्माण किया गया था । यह मंदिर ‘‘शिप्रा’’ के रूप मंे जाना जाता है जो कि नदी के तट पर स्थित है भैरव पहाड़ियों हैं । 





  यहां मां सती की प्रतिमा अवंती के रूप में और भगवान शिव लाम्बाकर्ण के रूप में पूजे जाते हैं । मंदिर के पूरे ढांचे अद्वितीय पत्थर अलग अलग रंग से बना है एवं छतों और दीवारों ऐसी सुन्दर पत्थर के साथ खुदा और सुरम्य दृश्य प्रस्तुत कर रहे हैं । देवी मां की मूर्ति हमेशा लाल कपड़े से ढकी रहती है एवं हर दिन प्रार्थना और अन्य अनुष्ठान नियमित होते हैं । शिव रात्रि और नवरात्रि बड़े ही उत्साह एवं भक्ति भावना से मनाई जाती है ।





No comments:

Post a Comment