Tuesday 14 October 2014

(4) बहुला शक्तिपीठ

(4) बहुला शक्तिपीठ




बहुला शक्तिपीठ पश्चिम बंगाल के कटवा जंक्शन के निकट केतुग्राम में स्थित है जहां माता का वाम बाहु गिरा था । यहां की शक्ति बहुला तथा भैरव भीरूक हैं । ईश्वरीय ऊर्जा के लिए जांए बहुला शक्तिपीठ । बहुला शक्तिपीठ को भारत के ऐतिहासिक स्ािलों में से एक माना जाता है । 




यहां पर हिंदू भक्तों को देवी शक्ति के रूप में एक अलग ही तरह की ईश्वरीय ऊर्जा मिलती है ।  यहंा मंदिरों में भक्तजन रोजाना सुबह देवी मां को मिठाई और फल चढ़ाकर पूजा करते हैं । पौराणिक कथा के अनुसार ऐसा माना जाता है कि बहुला शक्तिपीठ वह जगह है जहां पर देवी मां की बायीं भुजा गिरी थी । इस मंदिर के निर्माण और उत्थान को लेकर वैसे तो कोई जानकरी नहीं है । 



नवरात्रि में तो भक्तजन नौ दिन बिना कुछ खाए यहां के मंदिर में मां के दर्शन के लिए चक्कर लगाते हैं । यहां मंदिरों में भक्तजन रोजाना सुबह देवी मंा को मिठाई और फल चढ़ाकर पूजा करते हैं ।


No comments:

Post a Comment