Sunday 11 May 2014

नवतपा-2014


नवतपा-2014 

 ज्येष्ठ माह में  सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब  नवतपा शुरु होते है।  इस साल नवतपा  25 मई  - 3 जून तक हैं।  नवतपा मैं सूर्य का तापमान  चरम  सीमा  पर होता  हैं  तथा इस  दौरान भीषण गर्मी पड़ती है । नवतपा के समय  अधिक गर्मी बारिश के लिए  अच्छी  मानी जाती है। अधिक गर्मी से जमीन पर कम दबाव का क्षेत्र बनता है, जो समुद्र की लहरों को अपनी ओर खींचता है और  समुद्र में उच्च दबाव का क्षेत्र बन जाता है परिणाम स्वरुप  अच्छी बारिश होती है। सूर्य जिसे हम  देवता मानते हैं हमें जीवन शक्ति देता है।  हमें सूर्य से ऊर्जा प्राप्त कर अपने को  ऊर्जावान बना लेना चाहिए 




 








No comments:

Post a Comment