Sunday, 18 May 2014

बाॅक्सर - बुद्धिमान एवं शक्तिशाली नस्ल

बाॅक्सर - बुद्धिमान एवं शक्तिशाली नस्ल

बाॅक्सर एक गठीला, मध्यम आकार का छोटे बालों वाली नस्ल है जो सबसे पहले जर्मनी में विकसित की गई । बाॅक्सर अमेरिकी केनल क्लब की सातवीं सबसे लोकप्रिय नस्ल है । यह एक ऊर्जावान एवं चंचल नस्ल है जो कि बच्चों एवं बुजुर्गो के साथ बहुत जल्दी घुलमिल जाते हैं । इस नस्ल की कोट चिकनी और चुस्त रहती है । बाॅक्सर की सबसे बड़ी विशेषता उसका विशिष्ट सिर है जो कि चैड़ा और छोटा होता है और शरीर के सही अनुपात में सबसे ऊपर होता है , थूथन और सिर का अनुपात  1 : 3   होता है । बाॅक्सर का रंग हल्का पीला, चितकबरा, बहुत मजबूत जबड़े जो कि शिकार को काटने में सक्षम होते हैं । कान और पूंछ की डाॅकिंग आज भी प्रचलित है । छोटी पूंछ की नस्ल विकसित की गई है । बाॅक्सर का सबसे अच्छा स्वभाव उसकी ओर ध्यान देने की ओर आर्किषित करना, प्यार और अपने स्वामी व घर के प्रति वफादारी  एवं हसमुंख साथी साबित हुए हैं ।  ईमानदारी एवं वफादारी, निष्ठा जग जाहिर है । बाॅक्सर नस्ल जैसी दिखती है वैसी वह स्वभाव से आक्रमक नहीं है अच्छे अभिभावक व परिवार से सलग्न रहने वाली नस्ल है । बाॅक्सर का नाम अपने पिछले पैरों पर खड़े होने तथा सामने के पंजों से लड़ने की प्रवृति के कारण पड़ा है । लोकप्रिय, दोस्ताना, जीवंत साथी के तौर पर और अजनवियों को संदेह की नजर से देखने, सर्तकता, चपलता  के कारण वे गार्ड कुत्तों का कार्य निभाते हैं । जर्मन में विकसित यह नस्ल सबसे पहले 1895 में मुनिच में सैंट बर्नार्ड के लिए एक डाॅग शो में प्रर्दशित की गई थी । अमेरिकन केनेल क्लब ने 1904 में बाॅक्सर को मान्यता दी । 
प्रजनन - बाॅक्सर मादा के गर्भावस्था के शुरूआती दिनों में निपल्स का बढ़ना, पेट का बढ़ना एवं गोल आकार सा दिखना, शरीरिक वजन का बढ़ना एवं भूख में कमी आना इत्यादि । पशु चिकित्सक रक्त परीक्षण, अल्टाªसाउंड या एक्स रे से गर्भाधारण की पुष्टि करते हैं । गर्भकाल में बाॅक्सर मादा की विशेष देखभाल की जरूरत होती है ।  गर्भधारण के 6 सप्ताह के बाद मादा में भूख में वृद्धि होना इस समय उसे दिन में 3 बार पोषक सतंुलित आहार दे सकते हैं । 55 दिन होने पर शरीर के तापमान देखकर पता लगाया जा सकता है कि कितने घंटों के बाद व्हेलपिंग होगी ।  शरीर का तापमान 100.5 से 101.5 डिग्री सेलसियस से घट कर 98 डिग्री सेल्सियस होने पर 8 से 24 घंटे में व्हेलपिंग हो सकती है । व्हेलपिंग जीवन की एक स्वभाविक प्रक्रिया है ।








No comments:

Post a Comment