Wednesday, 4 June 2014

एस्टर - तितलियों को लुभाता फूल

एस्टर - तितलियों को लुभाता फूल
 एस्टर तारों के आकार का फूल है जो गर्मियों  और शरद ऋतुओं में खिलता है । एस्टर के फूल सफेद, गुलाबी, गर्म गुलाबी, लैवेंडर, लाल, बैंगनी और सफेद सहित रंग की एक इंद्रधनुष मंे आते हैं । एस्टर आकर्षक और रंगीन फूलों के बगीचे के पौधों के रूप में लोकप्रिय हैं । एस्टर के पौधे 8 इंच से 8 फीट उंचाई के होते हैं । एस्टर फूल की विशेषता यह है कि यह फूल तितलियों को आकर्षित करते हैं । प्रजातियों में किंग जाॅर्ज - बड़े बैंगनी, नीले फूल, एस्टर कोरडीफोलिसस गुलाबी-सफेद चांदी स्प्रे जैसे, एस्टर थोमोसोनी नीले फूलों के लिए । अल्पाइन एस्टर जो आॅस्ट्रिया में विकसित हुआ जो कि मई और जून के शुरूआत में खिलकर एक महीने तक रहता है । नाम एस्टर युनानी अर्थ ‘‘ स्टार ’’ के शब्द से प्राप्त होता है । जो शानदार रंग और खुशबू के लिए जाने जाते हैं । एस्टर फूल परिवार से  अधिक 23000 प्रजातियां और 1600 पीढी शामिल हैं । एस्टर की एक फूल वास्तव में सौ से अधिक छोटे पीले फूलों का एक समूह है । एस्टर सितम्बर जन्म फूल है । एस्टर धैर्य, प्रेम, सभ्यता और अच्छे भाग्य के एक फूल का अर्थ है । एस्टर पौधों का औषधीय गुणों के लिए उपयोग होता रहा है । रोग जैसे कटिस्नायुशूल और मांसपेशियों की एंेठन के दर्द के उपचार में सहायता करने के लिए उपयोग किया जाता है । जबकि फूल की कुछ प्रजातियां सिरदर्द, जुकाम और सिरदर्द के इलाज में कारगर सिद्ध हुई हैं । एस्टर फूलों का एक गुलदस्ता प्रशंसा और प्रेम दर्शाने के लिए उपयोग किया जाता है । दोस्त और प्रेमी एक फूल की कली देकर भी अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं ।










3 comments:

  1. इस फूल का बीज कब और कहा पर मिलता है
    क्या मध्यप्रदेश की गुना जिले की जल वायु इस फूल के अनुकूल है क्या बीज कहा पर मिलेगा

    ReplyDelete
  2. इस फूल का बीज कब और कहा पर मिलता है
    क्या मध्यप्रदेश की गुना जिले की जल वायु इस फूल के अनुकूल है क्या बीज कहा पर मिलेगा

    ReplyDelete
  3. March me is plant ko laga sakte h

    ReplyDelete