Thursday 12 June 2014

सेंट बर्नार्ड - पशुधन संरक्षक एवं खोजी नस्ल

सेंट बर्नार्ड - पशुधन संरक्षक एवं खोजी नस्ल
सेंट बर्नार्ड एक विशाल आकार की नस्ल जो पशुधन संरक्षक, खोजी और बचाव कुत्तों के रूप में उपयोग होता रहा है । सेंट बर्नाड को नस्लों में से अंतराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है । विवरण - सेंट बर्नार्ड एक मजबूत मांसपेशियों वाला कुत्ता है, सिर शक्तिशाली, छोटी थूथन, खुली नाक, काले औंठ, मध्यम आकार की आंखें होती हैं । चेहरा और कान आमतौर पर काले होते हैं । इस नस्ल का रंग भूरा, लाल, महोगनी, चितकबरा और काला जो विभिन्न काम्बीनेशन में हो सकता है । इनकी कोट दो तरह की होती है एक तो चिकनी और दूसरी घने बालों वाली । सेंट बर्नार्ड की लम्बाई 25.5 से 27.5 इंच  और शरीरिक वजन 50-91 किलो होता है । सेंट बर्नार्ड सबसे तेजी से बढ़ने वाली नस्ल है अगर इन्हें उचित आहार व व्यायाम नहीं मिलता है तो इसके वनज एवं स्वास्थ्य में गम्भीर गिरावट आ जाती है इसलिए समय में संतुलित एवं पोषक आहार सुनिश्चित करें । 
स्वभाव - ये बहुत ही सीधे, दोस्ताना, बच्चों के प्रति बेहद सौहार्द रखते हैं । आज्ञाकारी, वफादार, उत्सुक और खुश रहते हैं । यह एक बुद्धिमान नस्ल है जिसे आसानी से प्रशिक्षित किया जा सकता है । हिमस्खलन से लोगों को बचाने के लिए इसे बचाव कुत्ते के रूप मंे इस्तेमाल करने से यह लोकप्रिय हुआ यह नस्ल बहुत कम आवृति की ध्वनियों को सुनने की क्षमता रखती है । इसी वजह से इसे खोजी, बचाव, गार्ड, निगरानी और गाड़ी खीचने की प्रतिभा के प्रसिद्ध हैं । प्राचीन काल में भिझुओं द्वारा संेट बर्नार्ड सेंट बर्नार्ड डी मेन्थान ने 980 ए डी में कुछ बड़ी नस्लों के संकरण से जिनमें तिब्तन मस्तीफ, ग्रेट डेन, ग्रेट स्वीस, माउंटेन डाॅग तथा ग्रेट पायरेनीज को लिया था । सन् 1885 में ए के सी ने  सेंट बर्नार्ड को मान्यता दी । जीवन काल - सेंट बर्नार्ड का औसत जीवन लगभग 8 से 10 साल का होता है ।










2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete